What is blockchain in Hindi? Blockchain क्या है?
What is blockchain in Hindi, अगर आप IT (Information Technology) के बिसय में जान ते हैं तो आपको Blockchain के वेयर में शायद पता होगा। अगर आप को नहीं पता तो बिस्वास कीजिये, ये article आप के बहत काम आने वाली है। What is Blockchain in Hindi यानी की Blockchain क्या है, Blockchain Technology कैसे काम करता है, Blockchain की शुरुवात कैसे और कहासे हुई? ये सब जानेंगे विस्तार से।
पिछले कुछ महीने से Digital Currency यानी Cryptocurrency बहत चर्चे में रही है। आपने भी कही न कहीं इसके बिसय में, नहीं तो कमसे काम बिटकॉइन क्या है आदि सुने होंगे। तो ये सब क्या है और हम यहाँ Cryptocurrency के ऊपर क्यों अभी बात कर रहे है। दोस्तों, इस का कारण बस यही है की कोईभी चीज़ हमको ज्यादा अच्छे से समझ आती है जब हम उसको उदहारण के साथ समझ ने की कोशिश करते हैं। Cryptocurrency या बिटकॉइन क्या है और क्यों इसके कीमत इतने तेज़ी से बढ़ रहे हैं, ये सब हमको Blockchain को समझ ने में भी मददगार साबित होंगे। तो चलिए अब जान ते हैं What is Blockchain in Hindi यानी के blockchain kya hai ?
कुछ साल पहले जैसे internet ने साडी दुनिया का नजरिया बदल के रख दिया था, Blockchain भी आनेवाले समाया में कुछ ऐसा ही करने वाला है। हलाकि Blockchain कोई नयी concept नहीं है लेकिन फिर भी इसको समझ ने में कहीं न कहीं हममे थोड़ी सी दिक्कत तो होती ही है। लेकिन हम इसको सुरुवात से लेके इसके भबिस्य तक Blockchain क्या होता है in Hindi विस्तार से जानेंगे।
Blockchain क्या है सरल भाषा में (What is Blockchain in Hindi simple terms)
Blockchain एक तरीका या system है जिसमे data/information store कर के रखा जाता है जिसको की चुराना (hack) , बदलना (change) या किसीभी तरह की fraud किया नहीं जा सकता।
Blockchain Technology का invention किसने किया?
David Chaum जो की एक cryptographer थे, उन्होंने पहलीबार अपने dissertation में साल 1982 मैं Blockchain के वेयर में अपना thesis दिया था। लेकिन Blockchain क्या है, ये सवाल सबके जुबान पे आयी साल 2008 में। क्यों की इसी साल Satoshi Nakamoto ने Blockchain technology पे Bitcoin बनाया। ये दुनिया का सर्बा प्रथम digital currency बानी जिसको cryptocurrency भी कहा जाता है।
इसको बनाने के पीछे जो मकशद था वो साडी दुनिया को बदलने की ख्यामता रख ता है। Blockchain की टेक्नोलॉजी से बानी cryptocurrency साड़ी दुनिया की banking system को हटा के आप को, मुझे, हम सबको खुद के पैसों का मालिक बना सकता है। किसी भी bank या government के पास हमारा पैसा जमा नै करना पड़ेगा।
Satoshi Nakamoto कोण हे, कहा से आये, ये कोई ब्यक्ति है, male या female है, कोई अनुष्ठान है या कुछ और, किसीको कुछ पता नहीं। लेकिन आज की तारीख में Bitcoin mining हो रही है और सारे बिस्वा में इसको बड़े आदर मिल रहे हैं। Bitcoin के आधार को Satoshi कहा जाता है।
Blockchain कैसे काम करता हैं?
ये सवाल सिर्फ आप के मैं में नहीं बल्कि सभी के मैं में कभी न कभी तो आया होग। वैसे आखिर Blockchain कैसे काम करता हैं? चलिए समझ ते है एक उदाहरण के माध्यम से।
मान लीजिये की कुछ बच्चे Cricket खेल रहे हैं। उन्होंने और एक बच्चा जो की खेल नहीं रहा था, उसको umpire बनाया हुआ है। Umpire खेल के सारे score भी याद रख रहा है। अब ज़रूरी नहीं है के umpire को साड़ी बातें ठीक से याद रहे। वो भूल सकता है, या फिर आंकड़ें गलत हो सकती है आदि। वही पे अगर सारे बच्चे खुद ही scores याद रखे तब अगर कोई एक भी भूल जाये तो बाकी सारे याद रखेंगे। यानी के, एक information को सभी लोग याद रख रहे हैं।
यहाँ वो umpire centralized system है और जो सारे बच्चे मिलके याद रख ने की तकनीक है, वो है decentralized system। Decentralized system में एक information हज़ारो लाखों computer/server में save/store होके रहती हैं। इसीलिए ये बहत ही ज्यादा सुरक्षित (secured) रहती हैं।
क्या Blockchain Technology सुरक्षित है ? Is Blockchain safe?
जब हम Blockchain की बात करते हैं, हम बात करते हैं हज़ारो, लाखों computers/servers की जो की पूरीतरह internet पे निर्वर है। और हम सभी को पता है की इंटरनेट पे किसी भी चीज़ को hack किया जा सकता है। तो क्या इसका मतलब ये है की ब्लॉकचैन सिक्योर नहीं है ? जी नहीं, ऐसा बिलकुल भी नहीं है। Blockchain Technology में अनगिनत कंप्यूटर और सर्वर्स नियुक्त होते हैं एक दुसरेसे node से। अगर system को hack करना है तो किसीको सरे के सरे जितने भी servers उस network से जुड़े हैं, सबको हैक करना पड़ेगा जो की एक तरीके से नामुलकिन ही है।
तो हम एक तरीके से ये मान सकते हैं की Blockchain Technology safe और secure है। हलाकि कुछ कहा नै जा सकता की भबिष्य में भी ये उतनी ही सुरक्षित रह पायेगा की नहीं फिर भी अभी के लिए ब्लॉकचैन इंटरनेट पे सबसे secure networking system है। इसी blockchain technology की वजह से आज भारत में बहत सारे Crypto Exchanges भी बन चुके है जैसे की CoinSwitchKuber, WazirX, आदि।
List of blockchain Applications ब्लॉकचैन के ऍप्लिकेशन्स
वैसे तो ये एक ऐसी technology है जिसको कहीं भी use किया जा सकता है लेकिन फिलहाल हम कुछ ही examples देखेंगे
ShoCard: ये Bitcoin के ब्लॉकचैन में इस्तेमाल होनेवाली एक ऐसी database स्टोरेज है जिसमे आप की हर तरीके का information store करके रख्हा जाता है जिसके मदत से आप की identity verify हो सके।
Follow My Vote: ये एक बहत ही उपयोगी opensource online voting solution है जिस से मतदान काफी सरल और निर्पेक्छ्य रहता है। किसी भी तरह की छेड़खानी नै हो पति।
ChainLink: ये अपने टेक्नोलॉजी को use करता है ब्लॉकचैन में ताकि data feeds, web APIs, और banking payment आदि को verify और mimic करने के लिए।
ऐसे ही बहत सारे examples हैं अगर सब की बात करें तो ये लेख (article) काफी लम्बा हो जायेगा।
क्या होती है Public Blockchain और Private Blockchain
वैसे blockchain बहत तरीके के हो सकते हैं लेकिन हम यहाँ इसको 2 बड़े categories में बिभाजित करेंगे। Blockchain मुख्यतः Public Blockchain और Private Blockchain। चलिए जान ते हैं आखिर ये होते क्या हैं और इनमे क्या समानताएं और असमानताएं होती हैं।
Public blockchain पब्लिक ब्लॉकचैन :
blockchain जो सबके लिए सामान हो, किसी को किसीकी अनुमति लेनी या देनी न पड़े, जिसको कोईभी कभी भी और कहीं भी देख और पढ़ सके, उससे Public blockchain कहा जाता है।
Private blockchain प्राइवेट ब्लॉकचाईन
Blockchain जो किसी एक छोटी या बड़ी organisation के internal use केलिए बानी हो, जिसको access करने के लिए सिर्फ कुछ ही लोगों को अनुमति हो उसको Private blockchain कहा जाता है।
Blockchain Benefits blockchain के फायदे
हमने अब तक ये तो जान ही लिया है की What is blockchain in Hindi, अब चलिए जान ते हैं इसके कुछ फायदे और नुक्सान।
Transparency: क्यों की ये open source है इसीलिए इसमें कोई भी चीज़ छुपा हुआ नै हे। चीज़ों को track करना आसान होता है
Security: एक blockchain में हज़ारो लाखों computers/servers होते है। इसीलिए किसी भी नेटवर्क को हैक करना बहत ज्यादा या फिर तक़रीबन impossible होता है। इसीलिए ये बहत ही ज्यादा सिक्योर होता है।
Speed: Internet मतलब data का आदान प्रदान और ये निर्वर करता है इंटरनेट की speed पे। blockchain technology में data transfer बहत ही ज्यादा fast होता है।
No Third-Party Involvement: Blockchain में sender और receiver के बिच में किसी और का हस्तसखि नहीं चाहिए। ये पूरीतरह से independent है।
Reduced Cost: बाकि महजूदा सारे technologies के मुकाबले ये काफी सस्ती होती हैं
Blockchain Disadvantages blockchain के नुक्सान
Energy Consumption: इसमें एनर्जी बहत ज्यादा लगता है जिससे पर्यावरण ख़राब होने के आसार होते हैं
Irreversibility: एक बार अगर कोई transaction कम्पलीट हो गया तो इसको रिवर्स किया नहीं जा सकता। यानी की, अगर अपने गलती से किसी गलत आदमी को पैसा भेज दिया तो आप को वो रेतुर्न आना लगभग नामिलकिन है।
Blockchain टेक्नोलॉजी का भबिष्य में उपयोग Use of Blockchain in future
Blockchain technology के कुछ ही नुक्सान के अलावा बहत ही सारे फायदे हैं। इसमें कोई दोहराई नहीं की ये ही future है। लेकिन अभी शायद बहत सारे लोग इसको accept नहीं करते शायद ठीक तरह से न समझ पाने की वजह से। लेकिन सारे के सारे छोटे बड़े Internet glitches को दूर करेगी और सबके सोच को भी। Future में शायद ही कोई ऐसा industry रहेगा जिसमे ब्लॉकचैन का इस्तेमाल न हो। इसीलिए, चलिए हम सब What is blockchain in Hindi? Blockchain क्या है अच्छे से जान ते और समझ ते हैं ताकि समय के साथ कदम मिलके चल सके।
आशा करते हैं की आप को What is blockchain in Hindi? Blockchain क्या है? पे ये article पसंद और informative लगा हो। आप कृपियइया अपने महत्वपूर्ण सुझाव comment के जरिये जरूर बताईये गए। अच्छी लगी हो तो प्लीज सबके साथ share करियेगा।