म्यूच्यूअल फण्ड के प्रकार Types of Mutual Fund In Hindi
Also read: स्टॉक मार्केट की सच्चाई | Share market basics in hindi
म्यूच्यूअल फण्ड
म्यूच्यूअल फंड एक योजना (scheme) होती है। जहांपर सारे निवेशको के पैसे को अलग अलग जगह पर निवेश किया जाता है। जैसे की – कंपनी के शेयर्स, Gold सरकारी योजनाए, बॉन्ड में निवेश किया जाता है।
कहां पर कहां पर पैसे निवेश करने है यह आपके म्यूच्यूअल फण्ड पर निर्भर करता है। म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्टमेंट के सारे निर्णय म्यूच्यूअल फण्ड मैनेजर ही लेता है। भारत में टोटल 42 Asset Management Company (AMC) कंपनी है।
AMC कंपनी में फण्ड मैनेजर के द्वारा आपके पैसो को इन्वेस्ट किया जाता है और Interest के साथ वापस किया जाता है। भारत की AMC कंपनी में HDFC Mutual Fund और ICICI Prudential Mutual Fund सबसे आगे है।
म्यूच्यूअल फण्ड के प्रकार (Types of mutual fund in hindi)
म्यूच्यूअल फण्ड सही है के अनुसार म्यूच्यूअल फण्ड के 3 महत्वपूर्ण प्रकार है। वैसे Mutual Fund के बोहोत प्रकार है,जिसमे उसके उपप्रकार भी है।
Equity Mutual Fund
जैसा कि नाम से पता चलता है, इक्विटी फंड अलग अलग कंपनियों के शेयर्स में निवेश करते हैं। फंड मैनेजर अलग सेक्टर की कंपनियों के शेयर्स में निवेश करते है, और ज्यादा से ज्यादा रिटर्न देने की कोशिश करते है।
आमतौर पर, इक्विटी फंड्स को Term Deposits या Debt जैसे फण्ड से बेहतर रिटर्न देने के लिए जाने जाते है। Equity Funds में बाकि फंड्स से ज्यादा रिस्क होता है, क्योंकि ये स्टॉक मार्केट की स्थिति पर निर्भर होते है। स्टॉक मार्केट हो या म्यूच्यूअल फण्ड लंबे समय के लिए निवेश करने पर ही ज्यादा Return मिलता है।
Equity fund returns
Types of equity mutual funds
Debt Mutual Fund
लोग बढ़ी मेहनत से पैसों को कमाते है और म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करते है। जो लोग अपने पैसों पर ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहते और Fix Return की उम्मीद रखते है उन के लिए Debt Mutual Fund सही है।
Equity फण्ड Debt फण्ड से ज्यादा रिस्की होते है। Debt fund ऐसी जगह पर निवेश करते है जहां से आपको Fix Return मिल सकते है। जैसे की कॉर्पोरेट बांड्स, Government securities और Monthly Income Plan
आसानी से समझे तो Debt Mutual Funds इन्वेस्टर्स के पैसों को इन्वेस्ट करते है और उसपर Interest कमाते है। फिर AMC कंपनी अपनी Fees और Charges लेकर उन पैसो को म्यूच्यूअल फण्ड इन्वेस्टर्स को वापस करती है।