भारत में बिटकॉइन का भविष्य?

भारत में बिटकॉइन का भविष्य? 2024 में बिटकॉइन का क्या भाव रहने का अनुमान है?

भारत में बिटकॉइन का भविष्य? बिटकॉइन (Bitcoin), आज की तारीख में शायद सबसे ज्यादा सर्च किये जाने वाले बिषयों में से एक है। और हो भी क्यों न।  बिटकॉइन के रिटर्न्स हर एक को चूका के रख दिया है।  आज लोग सोना (Gold), चंडी (Silver) आदि से ज्यादा क्रिप्टोकोर्रेंसी और बिटकॉइन (cryptocurrency and gold) में निवेश करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। अतीत में बिटकॉइन ने बहत ही ज्यादा return दिया है, लेकिन क्या ये सिलसिला आगे भी चल ता रहेगा ? खास करके भारत में बिटकॉइन का भविष्य कैसा रहेगा ? भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) क्रिप्टोकोर्रेंसी  पे क्या पबंधिया लगायी हैं? क्या बिटकॉइन भारत में बेन है ? ये सारे सवाल आप के मैं में जरूर आता होगा।  आखिर क्या भाव रहेगा बिटकॉइन का भबिष्य में ? चलिए चर्चा करते हैं।

बिटकॉइन का भबिस्य जनन ने के लिए हममे क्रिप्टोकोर्रेंसी को समझ न होगा और ये कैसे काम करती हे जाना पड़ेगा।  आम तौर पे, हर एक क्रिप्टोकोर्रेंसी एक सिद्धांत पे बानी हुई होती है। हर किसीका काम अलग अलग होता है।  यानि की, हर एक क्रिप्टोकोर्रेंसी की उत्पत्ति किसी एक कार्य के लिए बनाया जाता है अलग अलग platform पे। लेकिन बिटकॉइन को बनाने के पीछे बड़ा मकसद ये था की, इसको साड़ी दुनिया में currency की एक नयी standard बनायीं जाये।  सारे बिस्वा में एक ही करेंसी, बिटकॉइन ही चले।  सारे middle financial institutes हैट जाये और अप्प खुद अकेले अपने खुद की पैसे की मालिक बने।

ये बिचार बहत ही unique और रचनात्मक (innovative) था। सभी को ये concept बहत पसंद आया और देख ते ही देख ते Bitcoin का भाव आसमान छूने लगा। हलाकि अभी क्रिप्टो बाजार (crypto market) थोड़ा सा दम है, लेकिन क्रिप्टो बाजार में ये बहत ही आम बात है।  ऐसे उछाल और गिराबट बहत बार क्रिप्टो बाजार ने या बिटकॉइन ने देखि हुई है।

अगर हम बिटकॉइन को पहले दिन से अध्ययन (study) करें तो पता चलता है की बिटकॉइन में बहत ही ज्यादा भरी गिराबट आईथी साल 2014 मे।  फिर से वही बात दोहरी साल 2017 मे। अब 2021 में भी इसी तरह की कुछ गिरावट आयी है।  लेकिन सबसे अच्छी बात ये है की, जब जब बिटकॉइन में गिराबट आयी, बिटकॉइन ने हर बार जबरदस्त वापसी करते हुए अपने सारे पुराने records को थोड़ा और और नए नए आसमान छूटे हुए रिकार्ड्स बनाये।

कुछ websites जैसे की Tradingview, Coinmomo, Coinmarketcap, आदि की मदत से क्रिप्टो करेंसी की सारी जानकारी और पुराने ग्राफ बड़ी आसानी से देख के हम future को थोड़ा बहत predict कर सकते हैं। अगर हम ये chart को देखे हममे ये पता चलता है की, बिटकॉइन ने हमेशा अपने resistance zone को तोड़के उसको support zone बनाते हुए बड़े लख्या प्राप्त किया हुआ है। अभी क्रिप्टो बाजार डंप है, लेकिन  जब बिटकॉइन का भाव निचे जाता है, कहबराणे के वजह हममे कुछ और निवेश करना चाहिए ताकि हमारा average अच्छी हो जाये, नाकि सब बेच दे (panic selling)।

भारत में बिटकॉइन का भविष्य future of Bitcoin in India

बिटकॉइन बना है ब्लॉकचैन और डाटा माइनिंग (Blockchain and Data Mining) के concept पे जो की अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी हैं। दुनिया आगे Technology के वजह से ही आगे जाएगी।  ब्लॉकचैन की मदत से हर एक खेत्र में तरक्की होने वाली है। बिटकॉइन या किसीभी क्रिप्टोकोर्रेंसी भबिस्य में बहत ही ज्यादा आगे जानेवाले है।  यु कहना गलत नहीं होगा की ये तो अभी बस शुरुवात है। असली उछाल जब आएगा तो बिटकॉइन और बाकि क्रिप्टोकोर्रेंसी हज़ारो गुना बाद सकती है। ये अनुमान किया जरा है की बिटकॉइन का भव 2022 के अंत तक 1 लाख डॉलर (USD 1 Lakh) तक आसानी से चली जाएगी। भारत में बिटकॉइन का भविष्य बहत ही अच्छा है।

क्या बिटकॉइन इंडिया में लीगल हो सकता है ?

बिटकॉइन कभी भी इंडिया में illegal नहीं था।  ये बात बिलकुल सही है की भारतीय रिज़र्व बैंक क्रिप्टोकोर्रेंसी (Reserve Bank of India) ने 2018 में सभी बेंकोको किसी भी तरह की क्रिप्टो transactions से दूर रहने के लिए circular जारी किया था।  लेकिन RBI या भारत सरकार (Government of India) ने कभी भी बिटकॉइन या किसी भी क्रिप्टोकोर्रेंसी को बेन नहीं किया था। पुनः 2020 में, Supreme Court ने भी RBI के circular को खरच कर दिया था। निकट भबिष्य में crypto bill संसद में पास कराइ जाएगी जिससे की भारत में बिटकॉइन पूरी तरह से लीगल हो जाएगी। तो इसका मतलब, बिटकॉइन इंडिया में बिलकुल लीगल हो सकता है। भारत में बिटकॉइन का भविष्य उज्ज्याल ही है।

2024 में बिटकॉइन का क्या भाव रहने का अनुमान है?

बिटकॉइन क्रिप्टोकोर्रेंसी की दुनिया में सबसे बड़ा करेंसी है। इसका आधिपत्य (dominance) लगभग 45% तक है। इसीलिए बाजार में आये छोटे बड़े गिरावट पे धैर्य रख न बहत जरुरी है।  बिटकॉइन आज नहीं तो कल बहत बड़ा return देके ही जायेगा। इसीलिए थोड़ा लम्बे समय तक आप को इसमें निवेश करके रख न चाहिए। आनेवाले 5 years में बिटकॉइन का भबिस्य सुनहरा होने वाला है।  ये अनुमान किया जा सकता है की, 2024 में बिटकॉइन का भाव बड़ी आसानी से ३ लाख डॉलर (USD 3 lakh) जा सकता है।  यानिकि आज की भाव से २० गुना (20 times)।

याद रख्हें: ये लेख सिर्फ शिक्षा और जागरूकता के लिए ह। निवेश से पहले अपनी अनुसंधान जरूर करें।

Leave a Comment