Ethereum kya hai l Ethereum price prediction Hindi Me
Ethereum kya hai, साड़ी दुनियां में आज digital क्रिप्टोकोर्रेंसी यानी cryptocurrency के बिसय में चर्चा बड़े जोरोसोरो से चल रही है। आप भी निश्चित रूप से इसके बिसय में जानते होंगे या फिर जान ने की कोशिश कर रहे होंगे। क्रिप्टो बाजार में Bitcoin के बाद अगर कोई और coin सबके पसंदीदा है, वो है Ethereum। तो आखिर ये Ethereum kya hai ? Ethereum प्राइस प्रेडिक्शन कैसे करे ? क्या ये आने वाले समाया में बहत ऊपर जायेगा ? ये सारे सवाल आप के मैं में आना स्वभाबिक है। तो चलिए Ethereum coin क्या है जानते हैं विस्तार से।
Also read: What is blockchain in Hindi? Blockchain क्या है?
Ethereum kya hai- what is Ethereum coin?
Ethereum बाकी कॉइंसकी तरह एक digital currency यानी cryptocurrency है। इसको संक्षेप में Ether (eth) भी कहा जाता है। Ether जिस Blockchain पे बानी हे उसको Ethereum Blockchain कहा जाता है। Bitcoin के बाद Ether बाकि सभी (लगभग 11,000) cryptocurrencies जैसे DOGE coin, pi network आदि में दूसरे पायदान पे (2 number) आती है। ये अपने आप में एक बहत ही बेहतरीन क्रिप्टोकोर्रेंसी थी। इसके बाजार में आते ही हलचल सी मच गईथी।
Ethereum coin कब launch हुआ था
इसका निर्माण साल 2013 में एक 19 साल के programmer Vitalik Buterin ने किया था। ये बहत से कारणों से लोगों का चाहिदा बनगया था जैसे की इसकी speed। Ethereum blockchain बहत ही fast और responsive था। हलाकि आज की तारीख में और ऐसे बहत सी coins आ चुके हैं जिनमे speed कही गुना ज्यादा है लेकिन फिर भी आज बजी Ethereum लोकप्रिय है।
Ethereum vs Bitcoin कौन है बेहतर
Ethereum दूसरा सबसे बड़ा और popular cryptocurrency है। शायद इसीलिए हमेशा से ही, Ethereum vs Bitcoin लोगों में चलता आरहा है। दोनों coins में बिभिन्नता तो है लेकिन क्या क्या। चलिए चर्चा करते हैं।
बेहतर माइनिंग (Sophisticated Mining)
Ethereum blockchain बेहतर है mining के मामले में। Ethereum की mining में ASIC resistance को मद्दे नजर रख ते हुए mining किया जाता है। जब की Bitcoin में ऐसा नहीं है। Bitcoin की माइनिंग में ASICs यानी Application Specific Integrated Circuits का ब्यबहार किया जाता है। जिसके वजह से Bitcoin को decentralization करना एथेरेयम जैसा आसान नहीं होता।
Sophisticated Fee Structure
Bitcoin के transactions blockchain में महजूद blocks की size पे निर्भर करता है, जबकि एथेरेयम के transactions सारे network के usages पे आधारित होता है। यानी के जितना use किया जायेगा बस उसके लिए payment की charges लगते हैं।
Technology का अधिकतम ब्यबहार
Bitcoin की network सिर्फ और सिर्फ Bitcoin-mining के लिए ही बानी है जब्ब की Ethereum का network कुछ दूसरे 3rd party को भी सुबिधा देती है अपने blockchain में run करने के लिए।
छोटा ब्लॉक टाइम (Smaller/Shorter Block Time)
Bitcoin mining में एक ब्लॉक को कमसे काम 10 minutes का वक़्त लगजाता है। Ethereum इस मामले में बहत ही ज्यादा fast है। Ethereum blockchain को Ether mining करने में ज्यादा से ज्यादा 15 seconds ही लगते हैं।
Miners का फ़ायदा
Bitcoin miners ज्यादा मुनाफा नै कमा पाते जितना Ether के miners कमा लेते हैं। इसका कारण ऊपर बताये गए सभी कारणोंका सारांश है।
Ethereum price prediction Hindi Me
Ethereum एक बहत ही अच्छी और मशहूर coin है। Share Market की तरह Crypto Market भी sensitivity यानी की भाबनाओं पैर काफी हद तक निर्भर करता है। क्यों की Ethereum को लेके बाजार में बहत अच्छी खबरें और लोकप्रियता है इसीलिए Ethereum price prediction के हिसाब से ये आशा की जा सकती है की Ethereum की प्राइस बहत ऊपर जायेगा। अगर हम Tradingview जैसे websites में जाके इसके graphs को समझेंगे तो हममे ज्यादा अच्छे से समझ आएगा। अगर हम Ethereum की कीमत देखे 2016 में तो ये बस $10 के आस पास ही था। लेकिन आज इसकी प्राइस $3000 तक छुन चूका है।
Ethereum में निवेश (Investment in Ethereum)
क्या आप को Ethereum में इन्वेस्ट करना चाहिए ? ये सवाल आपके मैं में काईन बार आयी होगी। Ethereum एक बहत ही अच्छी Blockchain है इसीलिए Ether जैसे ऊपर जा रहा है आगे भी जानेकी बहत आसार नाजा आरहे हैं। इसीलिए Ethereum में निवेश करना एक अच्छा बिकल्प हो सकता है। लेकिन अगर आप इसमें निवेश कर रहे हो तो थोड़ा लम्बे समाया तक रहिएगा क्यों की long run में Ethereum एक बहत ही अच्छी return देके जाएगी।
Ethereum को कहाँ से ख़रीदे
दुनिया में लगभग 382 exchanges मह्जूड्ड है। Ethereum हर एक exchange में listed है। यानी के आप किसी भी exchange से Ethereum को करोड़ और बेच सकते हो। लेकिन अगर आप को Ethereum INR में खरीदना है तो आप भारतीय एक्सचेंज (Indian Exchange) से खरीद सकते हो। भारत में आज की तारीख में जो सबसे बेहतर एक्सचेंज है वो है, WazirX exchange।
Frequently Asked Questions
Ethereum ka rate kaha tak gir sakta hai ?
आज की तारीख में जहा Bitcoin ने बहत ही ज्यादा dump ले लिया है, क्रिप्टो बाजार बहत निचे जा चुकी है। इसी साल यानी 2021 की April महीने में, Ethereum की price $3000 को भी पार कर चूका था। लेकिन अभी यानी की July, 2021 में ये घटके $2000 के निचे आचुकी है। लेकिन घबराने वाली कोई बात नहीं है। ये एक major correction था जो की expected था। मार्किट एक बार ऊपर उठना स्टार्ट हो जाये तो ये फिर से अपने सारे पुराने रिकार्ड्स को थोड़ ने वाला है। अभी Ethereum में $1800, $1700, $1600 और $1300 बहत ही अच्छे supports है जो की Ethereum को और निचे जाने से रोक के रखेंगी।
Kya ethereum ki telegram ke dwara mining ki ja sakti hai
इसकी कोई सठिक रूप में प्रामाणिक तौर पे जवाब नहीं है। लेकिन किसी भी तरह की anonymous चीजों को अच्छे से जांच पड़ताल करके ही जाय। Cryptocurrency बहत अच्छे returns देते हैं इसीलिए यहाँ fraud भी बहत होते हैं। Telegram पे बहत सारे channel/profile आपको मिलजाएंगी एक ही नाम के । इसीलिए अपना पैसा और समय सोच समझ के use करें।
आशा करते हैं की आप को Ethereum kya hai पे ये article पसंद और informative लगा हो। आप कृपियइया अपने महत्वपूर्ण सुझाव comment के जरिये जरूर बताईये गए। अच्छी लगी हो तो प्लीज सबके साथ share करियेगा।