Data Mining in Hindi l Data Mining क्या है
अगर आप internet का ब्यबहार करते हैं, तो आपने कभी न कभी, कहीं न कहीं Data Mining, Blockchain, etc को जरूर सुने होंगे। आप मेसे कई लोगों को इसके बारे में शायद पता भी हो। लेकिन फिर भी ये article आप की समझ को दुगना कर सकता है। चलिए समझ ते हैं की Data Mining in Hindi आखिर होता क्या है।
What is Data Mining in Hindi में समझ ने के लिए चलिए इसको २ हिस्सों में बिभाजित करते हैं। Data यानी जानकारी information और mining का अर्थ होता है खोद न या ढूंढ निकलना। यानी की, बहत सारे data/information में से कोई जरुरी data को खोद निकल न यानी की खोज निकल ने को data Mining कहा जाता है।
Data Mining को knowledge discovery भी कहा जाता है। अगर इसको technically ब्याख्या किया जाये तो, data Mining एक तरीका यानी process होता है जिसमे काईन सारे techniques जैसे की Artificial Intelligence, computer graphics, statistics आदि का ब्यबहार करके किसी एक बड़ी data group से आबश्यक information को खोज निकला जाता है।
Data Mining in Hindi और भी आसान और सरल हो जाती हे जब इस process में कुछ tools का उपयोग किया जाता है जैसे की PowerBI, Tableau, Qlick Sense आदि। ये सारे टूल्स data को जान ने और समझ ने में काफी मददगार साबित होती है।
Data Mining के उदहारण
वैसे तो Data Mining के कई सारे उदाहर दिया जा सकता है ,लेकिन हम यहाँ आप को एक साधारण सी उदाहरण से समझा ने की कोशिश करेंगे।
आप को अक्सर Credit Card कंपनी से या फिर किसी insurance company से calls आते रहते होंगे। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की उनके पास आपका नंबर, आप का interest, आप कोनसी चीज़ online search ये सारे information, ेट्स कैसे चली जाती है ? ये असल में data Mining का कमल है जिसमे थोड़ा बहत Artificial Intelligence का भी सयोग होता है।
इसी तरह से retail brands/companies जैसे की Amazon, Flipkart, Myntra आदि आप ने क्या इंटरनेट पे सर्च किया और आप को क्या चाहिए ये सब अनलयसे करके आपको message या call करते है।
Data Mining के Objectives
ये एक बहत ही महत्वपूर्ण काम है जिसमे की किसी भी company की पूरी future planning निर्वर करती है। इसीलिए इसको काफी सठिक रूप से इस्तेमाल करना बहत जी जरुरी है। Data Mining in Hindi में अब चलिए जान ते हैं इसके कुछ objectives।
Explanatory: जैसा की इसका नाम है, इसमें किसी भी घटनाक्रम को बिस्तर से बर्णन किया जाता है
Confirmatory: इसमें अक्सर हर तरीके के बिचारों को और ideas को confirmation दिया जाता है
Analyzatry: नाम के हिसाब से इसका काम भी है। मुख्यतः इसमें नै या पहले से महजूद बड़े या छोटे dataset को अच्छे से बिश्लेषण किया जाता है ताकि बाद में किसी एक सिद्धांत पे पहुंचा जा सके
Data Mining Advantages
Data Mining से मिलनेवाले काईन फायदों में से निचे आप के लिए कुछ बिसेष फायदे बातये गएँ हैं
Data Mining के वजह से companies को बास्तविक, सठिक और ज्यादा data मिल प् रही है
Data Mining छोटी बड़ी सभी companies को अपने ब्यापार के लिए भबिष्य के decision लेने में काफी मददगार हो रही है
इसके वजह से companies अपने customer और उसकी पसंद ना पसंद और चाहतों (requirement) को ज्यादा अच्छे तरीके से समझ प् रही है और इसीलिए उनको जरुरत के हिसाब से आगे बढ़ रही हैं
किसी भी नए system में इसको implement करना बहत ही आसान है।
क्यों की इसकी speed काफी बढ़िया है, इसीलिए किसीभी बड़े dataset को आसानी से analyse किया जा सकता है
Disadvantages of Data Mining
Data Mining के दौरान बहत सारे data अधूरे यानी के incomplete होती हैं
सबसे बड़ी problem है data privacy और सिक्योरिटी। डाटा का गलत इस्तेमाल होने के चान्सेसबी रहते हैं
Data Mining की आबश्यकताएँ
Data Mining बड़े से बड़े dataset को बड़ी आसानी से सरल तरीके से समझ ने में मददगार होती है
बड़े बड़े companies data Mining के ऊपर काफी निर्वर करते हैं और इसके हिसाब से आगे की decisions लेते है
यह future prediction करने में helpful होती हे।
किसीभी बिज़नेस या किसी एक ब्यक्ति बिसेष को हर तरह की सठिक information दे रहा हो ता ह।
Data Mining के Types
यहाँ तक हमने Data Mining क्या है, Data Mining advantages और disadvantages, आदि। अभी हम जानेंगे इसके प्रकार यानी के
data Mining के टाइप्स
Predictive Data Mining Analysis
Descriptive Data Mining Analysis
Prescriptive Data Mining Analysis
Applications of Data Analysis
In Marketing & Sales: इसके जरिये से किसीभी कंपनी अपने कस्टमर को ज्यादा अच्छे से जाने और समझे का अबसर मिलरहा ह। Customer के buying behaviour को समझ के चिचे recommend कर सकते है।
Pharma & Healthcare Sector: किसीभी तरह की मेडिसिन बनाने से पहले उसके ऊपर हज़ारो चीज़ को ध्यान में रख न पड़ता है। वैसे ही healthcare sector में भी इसीतरह से बहत सारे डाटा को एनालिसिस करना होता है। यही पे data Mining काफी काम आता है
Education Sector: देश की प्रगति देश में उपलब्ध शिक्षा पे बहत ज्यादा निर्वर करता है। लेकिन कहा क्या और कितना शिक्षा का उद्योग होना चाहिए, ये सब पता चलता है Data Mining से
बहत सारे fraud cases में data Mining काफी मदद करता है इन सबका पर्दाफास करने में।
FAQs
Data Mining का मतलब क्या होता है ?
Data Mining को knowledge discovery भी कहा जाता है। अगर इसको technically ब्याख्या किया जाये तो, data Mining एक तरीका यानी process होता है जिसमे काईन सारे techniques जैसे की Artificial Intelligence, computer graphics, statistics आदि का ब्यबहार करके किसी एक बड़ी data group से आबश्यक information को खोज निकला जाता है।
Data Mining क्या होता है और कितने प्रकार के होते हैं ?
Data Mining एक process होता है जिसमे Artificial Intelligence, computer graphics, statistics आदि का ब्यबहार करके किसी एक बड़ी data group से आबश्यक information को खोज निकला जाता है। यह मुख्यतः 3 प्रकार के होते हैं:
Predictive Data Mining Analysis
Descriptive Data Mining Analysis
Prescriptive Data Mining Analysis
तो ये थी data Mining In Hindi में कुछ जान कारी. आशा करते हैं की आप को Data Mining in Hindi पे ये article पसंद और informative लगा हो। आप कृपियइया अपने महत्वपूर्ण सुझाव comment के जरिये जरूर बताईये गए। अच्छी लगी हो तो प्लीज सबके साथ share करियेगा।