Cryptocurrency क्या है | क्रिप्टोकोर्रेंसी कितने प्रकार की होती हैं

Cryptocurrency क्या है, क्रिप्टोकोर्रेंसी कितने प्रकार की होती हैं | जानिए विस्तार सेका क्या भाव रहने का अनुमान है?

Cryptocurrency क्या है, आज शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने Cryptocurrency का नाम न सुनहु। आज कल ये एक बहत ही ज्यादा चर्चित बिसय ह। लेकिन ये सोना (GOLD), या शेयर बाजार (Share Market) जैसी पुरनि विषय नहीं है।  इसीलिए सबके पास सम्पूर्ण सठिक तथ्य नहीं ह। तो जहीरसि बात है की आप, मैं और हम सब की मैं में ये सवाल आना की Cryptocurrency क्या है ? तो चलिए जान ते हैं की ये क्या है और साथ ही साथ ये भी चर्चा करेंगे की क्रिप्टोकोर्रेंसी कितने प्रकार की होती हैं ?

Cryptocurrency क्या होता है (क्रिप्टोकोर्रेंसी इन Hindi)

क्रिप्टोकोर्रेंसी एक दिगीता करेंसी (digital currency) होती है जिससे न वास्तब मैं देखा जा सकता है और नहीं छुअन या महसूस किया जा सकता है। जिहर देश की अलग अलग currencies होती हैं जिनको हर एक छोटी बड़ी लें-दें मैं ब्यबहार किया जाता है।  लेकिन क्रिप्टो करेंसी की लिए कोई देश मैंने नहीं रखता।  ये किसी देश या राष्ट्र या समुदाय की आधीन नहीं है। इसको कोई एक मनुस्य या एक राष्ट्र या कोई वित्तीय अनुष्ठान नहीं चलता।

क्रिप्टोकोर्रेंसी माइनिंग क्या है (Cryptocurrency mining kya hai)

Cryptocurrency kya chij hai जान ने केलिए हममे Data Mining की बिसय मैं जान न पड़ेगा क्यों की क्रिप्टोकोर्रेंसी इसी पे आधारित है। क्रिप्टोकोर्रेंसी पूरी तरह से Peer-To-Peer electronic system से चलती है। इसमें इस्तेमाल हो रहे छोटी से छूती mobile से लेके बड़े से बड़े servers सभी गणितीय पहेली (Mathematical Puzzel) को सुलझाने मैं लगे होते हैं।  क्यों की ये machines इतना काम करती है, इसीलिए बदले मैं ये कुछ क्रिप्टोकोर्रेंसी उत्पन्न करते है। इसको हम Data Mining अथवा क्रिप्टोकोर्रेंसी माइनिंग (Cryptocurrency mining) बोलते हैं।

बिटकॉइन क्या है (Bitcoin kya hai) ?

Cryptocurrency की शुरुवात हुई थी साल 2009 मैं Satoshi Nakamoto नमक एक अज्ञात याफिर एक काल्पनिक नाम वाले ब्यक्ति से। इस का मकसद ये था की पूरी दुनिया मैं लें-दें (transaction) की प्रक्रिया को सम्पूर्ण रूप से स्वाधीन और सुरक्षित बनाना। इस्पे किसी भी एक ब्यक्ति, राष्ट्र या समुदाय का अधिकार नहीं होग।  तो सबसे पहले जो क्रिप्टोकोर्रेंसी की उत्पत्ति या निर्माण हुआ था, वो था बिटकॉइन (BITCOIN)। सुरवती दौर में BITCOIN की कीमत न की बराबर या बहत ही ज्यादा काम हुआ करता था।  लेकिन वक़्त की साथ साथ बिटकॉइन ने साडी हड्डी पार करदी और आज की तारीख मैं इसकी कीमत लाखों मैं है।  आज एक बिटकॉइन तक़रीबन २४ लाख ८८ हज़ार रूपए (1 Bitcoin = 24 lakhs 88 thousands) है। दुनिया मैं बिटकॉइन की मात्रा सिमित है।  केबल २१मिल्लिओं (21 Million) बिटकॉइन ही दुनिया मैं आसक्ति हैं। इसीलिए इसकी कीमत हमेशा बढ़ती ही जाती है।

क्रिप्टोकोर्रेंसी कितने प्रकार की होती हैं ? Cryptocurrency क्या है

 

वैसे तो दुनियां मैं बहत से cryptocurrencies महजूद हैं लेकिन उनमेसे कुछ ही ऐसे coins यानि cryptocurrencies है जो की अच्छे और लम्बे समय की अंतराल मैं आगे जाके बहत अच्छी लाभदायक हो सकती है।  सारे क्रिप्टोकररेंइस को मिलके आज दुनिया मैं १०७८५ (10785) क्रिप्टोकोर्रेंसी है जिनमे से हम सिर्फ top coins को ही अच्छे मान ते हैं coinmarketcap की हिसाब से,जैसे की Bitcoin (BTC), Ethereum(ETH), Binance Coin (BNB), Cardano (ADA), Ripple (XRP), Dogecoin (DOGE), Polkadot (DOT), Uniswap (UNI), Solana (SOL), Litecoin (LTC), Chainlink (LINK), आदि।

Cryptocurrency के  फायदे और नुक्सान- Cryptocurrency क्या है

हरेक सिक्के की दो पहलु होती हैं।  हरेक चीज़ की कुछ अच्छाइयां तो कुछ बुराइयां होती ही हैं।  वैसे ही क्रिप्टोकोर्रेंसी की भी कुछ फायदे और कुछ नुक्सान भी हैं।  चलिए देख ते हैं क्या है।

Cryptocurrency के  फायदे

  • क्रिप्टोकोर्रेंसी को एसेट (asset) कीटः देखा जाता है लेकिन दूसरे aaset जेके की सोना या चंडी आदि से इसमें बहत ही काम transaction fees लगते हैं।
  • क्रिप्टोकोर्रेंसी Data Mining और Blockchain, की आधार पे चलता है।  इसीलिए इसमें धोखाधड़ी न की बराबर होता है।
  • क्रिप्टोकोर्रेंसी किसीके आधीन नहीं है। इसीलिए कोई भी इसको अपने हिसाबसे manipulate नै करसकता।
  • ये Peer-to-Peer transaction पे चलता है। इसीलिए कोई भी 3rd पार्टी जैसे की bank या कोई वीईटीय अनुष्ठान की जरुरत नहीं पड़ती।
  • Blockchain या Data Mining अत्याधुनिक संकल्पनाएँ हैं और इनके algorithms बहत ज्यादा सुरक्षित होती हैं क्यों की किसीके लिए हैक करना नमूलकिन सा हो जाता है।

Cryptocurrency के नुक्सान

  • Cryptocurrency transaction को ट्रैक कर पाना लगबाक लगबाक नमूलकिन सा है। इसीलिए कभी भी कोई बड़ा धनराशि किसी भी गलत आदमी या गलत लोगों की हाथ लग सकती है और कोई भी सरकार कुछ भी नहीं कर सकती।
  • एक बार कोई Cryptocurrency transaction हो गया तो इसको वापिस reverse नहीं किया जा सकता।  यानि अगर अपने किसी गलत address पे पैसे भेज दिए तो वापस पाना संभव नहीं।
  • क्रिप्टोकोर्रेंसी की मूल्य बहत ही ज्यादा ऊपर निचे होती रहती है।  हलाकि लम्बे समय की अंतराल में ये आप को एक बहत ही अच्छी return देगी लेकिन फिर भी यहाँ हमेशा एक अनिश्चिंतता लगी रहती है।

FAQ: Cryptocurrency क्या है (Cryptocurrency in Hindi)

क्या बिटकॉइन भारत मैं मान्य है ?

१००%।  जी हाँ, बिटकॉइन भारत मैं पूरी तरह से मान्य है। cryptocurrency and regulation of official digital currency bill 2021 की आने की बाद ही सबकुछ साफ होंगी अफवाहें। लेकिन बिल भी सबके और Cryptocurrency की अनुकूल ही रहेगा मुख्यतः।

सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी कोनसी है ?

आज की तारीख मैं SHIBA INU (SHIB) सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी है।  लेकिन आगे जाके शायद कोई और coin आजाये जिसकी कीमत इस से भी काम हो। वैसे किनमार्केट्सप की हिसाब से इसकी कीमत अभी 0.0006276 रूपए है।

क्या १००० रु से भी बिटकॉइन में निवेश किया जा सकता है?

जी हाँ, बिलकुल किया जा सकता है।  १००० क्यों, अप्प १०० रुपये से भी बिटकॉइन खरीद और बेच सकते हो।

आशा करते हैं की आपको हम कुछ cryptocurrency के बिसय मैं कुछ बता पाए। अपने मूल्यबान बिचार comment box मैं जरूर दे, धन्यबाद !!!

भारत में इसका भबिष्य क्या है ?

Cryptocurrency, blockchain की तकनीक पे बना है और हममे ये पता होना चाहिए की ब्लॉकचैन ही आनेवाले समय में सबसे ज्यादा उपयोग होनेवाली है। यानी की, Cryptocurrency ही है आनेवाली भबिष्य। भारत में ये अभी नया है। लेकिन जिस तरह से ये जोरोशोरों से पॉपुलर हो रही है, इस में कोई संदेह नहीं की ये आगे जाके भारत में बहत ही ज्यादा उपयोग होने वाला है।

तो ये थी crypto currency क्या है और भारत में इसका अभी क्या भविष्य है के वेयर में कुछ जान कारी. आशा करते हैं की आप को ये article पसंद और informative लगा हो। आप कृपियइया अपने महत्वपूर्ण सुझाव comment के जरिये जरूर बताईये गए। अच्छी लगी हो तो प्लीज सबके साथ share करियेगा।

Leave a Comment