Bitcoin ban in India | बिटकॉइन बैन हो गया भारत मैं

Bitcoin ban in India | बिटकॉइन बैन हो गया भारत मैं

Bitcoin ban in India, सिर्फ आप ही नहीं , ये सवाल शायद आज सबके मैं मैं आरहा है की is Bitcoin ban in India? क्या बिटकॉइन बैन हो गया भारत मैं ? भारत मैं बिटकॉइन का भबिस्य क्या है ? आखिर कितने लोगों ने निवेश किया है Bitcoin India मैं ? अगर बिटकॉइन बेन नहीं है तो आप बिटकॉइन कैसे ख़रीदे और निवेश करे ? आखिर भारत में क्रिप्टो करेंसी को अनुमति न देने के क्या कारण हैं? जानेंगे हर एक छोटी बड़ी बात इस article मैं।

Also read: भारत में बिटकॉइन का भविष्य?

चीन ने की cryptocurrency बेन:

जब से चीन ने cryptocurrency की ट्रेडिंग बंद की और सभी एक्सचैंजेस पे बेन लगाया, तबसे भारत मैं बिटकॉइन का भबिस्य थोड़ा बिगड़ा हुआ लग रहा है। चीन ने कोईभी क्रिप्टो ट्रेडिंग अथवा लें-दें को पूरी तरह से बेन किया हुआ है।  किसीभी तरह की बड़ी या छोटी वित्तीय अनुष्ठान को इस तरह की कार्य में नियुक होने से मन है। अगर भारत में भी बिटकॉइन बैन (Bitcoin ban in India) होता है तो निवेशकों का क्या होगा ? इन सभी बातों पे हमारी सरकार कभी बारीकी से सोच रही है।  क्यों की भारत में भी बिटकॉइन या कोई बजी क्रिप्टोकोर्रेंसी में निवेश बहत ज्यादा है।  एक आकलन के अनुसार, तक़रीबन १ करोड़ ३० लाख (1.3 Crore) क्रिप्टो निवेश अभी भारत मैं महजूद हैं। इसीलिए सरकार को बहत ही ज्यादा सोच बिचार करके ही फैसले लेनी हिंगी।

RBI के द्वारा cryptocurrency बेन:

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) यानि के भारत के central bank ने बिटकॉइन और सभी क्रिप्टोकोर्रेंसी से दुर्र रहने की हितयत दे दी थी हर एक छोटी बड़ी बैंकोंको साल २०१८ को।  RBI के दवरा किये गए बिटकॉइन बेन (Bitcoin ban in India) को हलाकि माननीय Supreme Court ने साल २०२० को खरच कर दिया था फिर भी देखा जाये तो आज भी बैंक्स थोड़े बहत कतराते हैं जब बात क्रिप्टोकोर्रेंसी की आती है। भारत मैं बहत सारे एक्सचैंजेस आज की तारीख में चालू हैं जैसे की CoinSwitchKuber, WazirX, CoinDCX आदि।  लेकिन ये सब भारतीय एक्सचैंगजोंको बहत तकलीफको का सामना करना पड़रहा है बैंकों के तरफ से। इसीलिए RBI को फिर से एक circular जारी करना पड़ा जहा RBI ने ये साफ़ साफ़ तौर पे बोलै की बैंकोंको कोई भी परेशानी नै होनी चाहिए क्रिप्टोकोर्रेंसी में लें-दें करने मैं।  तो उस हिसाब से देखा जाये तो  क्रिप्टो या बिटकॉइन बेन (Bitcoin ban in India) को लेके अभीतक भारत में स्थिति अनुकूल ही है।

डिजिटल करेंसी बिल २०२१:

cryptocurrency and regulation of official digital currency bill 2021। भारत मैं क्रिप्टोकोर्रेंसी बिल बहत जल्द ही सामने आने वाला है। हलाकि इसमें थोड़े बहत और सुधर बाकी है लेकिन वित्तीय मानती जी के हिसाब से ये बिल जल्द से जल्द आने की संभावना है। आशा की जा रही है की इस बार संसद की मानसून सभा मैं क्रिप्टो बिल २०२१ (cryptocurrency bill 2021) लायी जाएगी। जिस तरह से आलोचनाएं हो रही है, बिल भारत के सभी क्रिप्टो निवेशकों के पक्ष मैं ही रहेगी। लेकिन जबतक cryptocurrency and regulation of official digital currency bill 2021 नहीं आजाता, तबतक कुछ भी कहना जल्दवाजी होगी।

Bitcoin Ban Law: लगेंगे भरी टैक्स

वैसे तो जबतक cryptocurrency and regulation of official digital currency bill 2021 नहीं आ जाता कुछ भी कहना संभव या सही नहीं होगा फिरभी आसा की जा रही है की बिटकॉइन बेन (Bitcoin ban in India) नहीं होगा लेकिन उसमे कमाई गयी लाभ में से एक बहत बड़ी रकम सरकार को देनी पद सकती है टैक्स के रूप मैं। कुछ कुछ कब्रें ऐसी भी आ रही है की शायद ये टैक्स (income tax on cryptocurrency) २०%-२५% या ३०% तक जा सकती है। हममे लेकिन इन आकंड़ो पे आँख बंद करके बिस्वास न करके बिल की आनेका इंतज़ार करना चाहिए।

बिटकॉइन निवेशकों का क्या होगा ?

अगर बिटकॉइन या क्रिप्टोकोर्रेंसी (Bitcoin ban in India) भारत मैं बेन हो जाती है तो आप घबराइए नहीं।  कोईभी सरकार रातो रत सबकुछ खत्म नै कर देती और भारत सरकार भी नहीं करेगी।  आप को और सभी बिटकॉइन निवेशकों को कुछ समयसीमा (6 months) दिया जायेगा जिसके अंदर आप अपने बिटकॉइन या किसी भी क्रिप्टोकोर्रेंसी जिसमे अपने निवेश किया हुआ है उसको बेच सकते हो।

और अगर क्रिप्टोकोर्रेंसी (Bitcoin ban in India) बेन नहीं हुआ और उसके बदले कोई भी प्रतिशत काम हो या थोड़ी सी ज्यादा, अगर सरकार को देनी पड़जाये इनकम टैक्स (income tax on cryptocurrency) देनी पड़े तो इसमें कोई बुराई नहीं है।

FAQ: Bitcoin ban in India। हिंदी में व्याख्या

Bitcoin India main abhi band hai ya chal chalu hai ? बिटकॉइन अभी इंडिया मैं बंद है या चालू है?

आज की तारीख मैं, भारत मैं ऐसी कोई भी नियम नहीं बानी है जो बिटकॉइन को अवैध करार दे। RBI ने साल २०१८ मैं सरे बैंकोंको क्रिप्टोकोर्रेंसी की किसीभी लें-दें से दूर रहने को बोलै तो था लेकिन साल २०२० मैं माननीय Supreme Court ने उसको खरच करदिया है। इसीलिए बिटकॉइन बेन (Bitcoin ban in India) जैसी कोई भी खबर अभीतक सच नहीं है।

Bitcoin india se kitna dur hai? बिटकॉइन इंडिया से कितना दुर्र है ?

बीटकॉइन को आप कभी भी किसी भी एक्सचेंज से खरीद और बेच सकते हैं। इंडिया में अभी कोई भी नियम लागु नहीं हुआ है। आगे भी आशा की जा रही है की, बिटकॉइन को और बाकि सभी cryptocurrency को बेन नहीं किया जायेगा।

Kya bitcoin India mein band hai? क्या बिटकॉइन इंडिया मैं बंद है ?

अभी तक बिटकॉइन बेन (Bitcoin ban in India) की जितने भी खबरे आरही है वो सारे के सारे बिस्वासयोग्य नहीं है। cryptocurrency and regulation of official digital currency bill 2021 के आने के बाद ही चीज़ें साफ़ हिंगी और आशा की जा रही है की बिटकॉइन बेन (Bitcoin ban in India) नहीं होग।  आप निश्चिन्त रहे और बिल के आनेतक का इंतज़ार देरयेपुरबाक करैं।

Kya bitcoin bharat me manya hai? क्या बिटकॉइन इंडिया मैं मान्य है ?

जी हाँ, बिटकॉइन इंडिया मैं अभी १००% मान्य है। कृपया cryptocurrency and regulation of official digital currency bill 2021 का इंतज़ार करें। इसमें साड़ी की साड़ी बिटकॉइन और दूसरे क्रिप्टोकोर्रेंसी से जुड़े सवालों का जवाब मिल जाएँगी।

Cryptocurrency business seekhna chahta hoon main koie expert in hindi or urdu? क्रिप्टोकोर्रेंसी बिज़नेस सिख न चाहता हूँ मैं कोई एक्सपर्ट है हिंदी या उर्दू मैं?

जहा तक क्रिप्टोकोर्रेंसी की बात आती है, आज की तारीख मैं, online सीखना सबसे बढ़िया तरीका होता है। Online सिखने पे आप को काईन सारे websites, tutorial आदि मिलजाएंगी। आप हमारा ये Blog (Crypto in Hindi) को भी अनुसरण करके बहत कुछ सिख सकते हो क्यों की यहाँ आप को क्रिप्टो की हर छोटी बड़ी खबरें बड़ी आसानी से और तुरंत बिस्तर रूप से मिल जाएँगी। हमको आप Instagram और Telegram पर भी अनुसरण कर सकते है।  धन्यबाद।।।

इंडिया में क्रिप्टोकोर्रेंसी माइनिंग लीगल है या नहीं ? India me cryptocurrency mining legal hai ya nahi?

जब तक सरकार की तरफ से कोई सर्कुलर या संसद में बिल पास नहीं जो जाता, तब तब India में cryptocurrency mining पे कोई पबंधी नहीं है। याद रख्हें: ये लेख सिर्फ शिक्षा और जागरूकता के लिए ह। निवेश से पहले अपनी अनुसंधान जरूर करें।

Leave a Comment