स्टॉक मार्केट की सच्चाई | Share market basics in hindi

स्टॉक मार्केट की सच्चाई | Share market basics in hindi

किसी भी इंडस्ट्री के दो पेहलु होते है। एक होता है सकारात्मक (Positive) और दूसरा होता है, नकारात्मक (Negative). स्टॉक मार्केट की सच्चाई (Stock Market Reality in Hindi) भी इसी प्रकार की है। आज तक हमने इस वेबसाइट पर आप स्टॉक मार्केट में निवेश करे इसलिए कई कारण / पोस्ट लिखे है, क्योंकि यह निवेश के लिए बेस्ट प्लेटफार्म है। दुनिया में जल्द से जल्द आमिर कौन नहीं होना चाहता ? हम सबको कम समय में आमिर होना पसंद है। लेकिन स्टॉक मार्केट में पैसे बनाने में समय लगता है।

Also read: Technology Updates

सफल निवेशक वॉरेन बफेट ने अपनी ज्यादातर संपत्ति 50 साल के बाद ही कमाई है और उन्होंने स्टॉक मार्केट की शुरुवात जब वो 11 साल के थे तब की थी। तो आपको अंदाजा लगा ही होगा की स्टॉक मार्केट में पैसे कमाने में कितना समय लगता है। स्टॉक मार्केट में निवेश करना तो आसान है, लेकिन मुश्किल होता है ज्यादा से ज्यादा Return कमाना। ये निर्भर तो आप पर ही करता है की आपको कितने Return चाहिए।

निवेश करने से अपने Investment Goal’s क्लियर करे। बोहोत लोगो को पता ही नहीं होता की वो क्यों निवेश कर रहे है। आपका उद्देश्य होना चाहिए मुझे सेविंग अकाउंट या FD से ज्यादा पैसे कमाने है। FD में आपको 7% तक Interest मिलता है, तो स्टॉक मार्केट में आपको कम से कम 13% Interest की अपेक्षा तो रखनी ही चाहिए।

स्टॉक मार्केट में आप पैसे कमाने के लिए निवेश करते हो ना की उसे रखने के लिए देते हो। ये बात आपको हमेशा याद रखनी होगी। इसी वजह से स्टॉक मार्केट में 100 में 90% लोग ज्यादा पैसे नहीं कमा पाते।

स्टॉक मार्केट की सच्चाई (Reality of Stock market in Hindi) जानने के लिए हम निचे दिए गई बातो पर ध्यान देंगे।

Safety (स्टॉक मार्केट की सच्चाई) | Share market basics in hindi

भारतीय स्टॉक मार्केट का इतिहास काफी अच्छा नहीं है, और इसी दौरान Stock Market में बोहोत सारे स्कैम्स हुए है। जिससे बोहोत सारे लोगो के पैसे डूबे है। इसिलए कुछ लोग इसे सट्टा या कसीनो के बिज़नेस की तरह भी मानते है। यह स्टॉक मार्केट की सच्चाई है, ना की Positive और Negative दृष्टिकोण। मान लीजिए गाड़ी चलाते चलाते गाड़ी का accident हो जाता है, तो इसमें गलती गाडी की है, या फिर गाडी चलाने वाले ड्राइवर की ? इसका जवाब हमें कमेंट में बताए।

इसी प्रकार Share market में डूबती तो एक कंपनी है, लेकिन बदनामी पुरे Share market की होती है। लेकिन इसमें गलती कंपनी की भी नहीं होती, कंपनी का मैनेजमेंट बोहोत मायने रखता है। निवेशक कंपनी में निवेश करने से पहले उस कंपनी का Fundamental analysis करता है न की Technical analysis ।

स्टॉक मार्केट आज के इस डिजिटल युग में बैंक के जितना सुरक्षित है। सेबी जो भारतीय स्टॉक मार्केट निवेशकों के सुरक्षा और विकास के लिए कार्य करता है, यही सेबी का उद्देश्य है। जिस प्रकार रिज़र्व बैंक सारे बैंक को कंट्रोल करता है, उसी प्रकार सेबी भारतीय स्टॉक मार्केट को कंट्रोल करता है। तो इस प्रकार स्टॉक मार्केट में निवेश करना सुरक्षित है।

Risk (स्टॉक मार्केट की सच्चाई) | Share market basics in hindi

निवेश करना कितना कठिन है ? जब आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं, तो आपके रिटर्न की कोई गॅरंटी नहीं होती है। शायद आपको ख़रीदे हुए शेयर ख़रीदे हुए प्राइस से कम में बेचना पड़े। यह तो रिस्की है।

निवेश के साथ हमेशा कुछ रिस्क तो होगी, यह सुनिश्चित है।

“Risk comes from not knowing what you’re doing.”

Warren Buffet

रिस्क तब होता है जब आप क्या कर रहे हो यह आपको पता नहीं होता। आपको क्या लगता है ? क्या रिलायंस / कोका-कोला कंपनी और आगे बढ़ पाएगी ? इसका भी उत्तर कमेंट में जरूर बताए।

कोका-कोला / रिलायंस कंपनी आगे बढ़ पाएगी यह सभी जानते है। आपने यह अनुमान लगाया क्यों की हर कोई इन कंपनी के प्रोडक्ट्स को जानता है, उस पर भरोसा करता है। अगर आप ऐसी कंपनी में निवेश करेंगे जिस पर आप भरोसा करते हो, उनका भविष्य अच्छा हो तो रिस्क का सवाल ही नहीं उठता। बस आपको उस कंपनी को सही कीमत पर खरीदना चाहिए।

स्टॉक मार्केट में आपको ऐसी कंपनी में निवेश करना चाहिए जहां पर आप कम से कम अगले 5 से 10 साल तक बने रह सकते है। 200 की चीज आप 100 Rs. में खरीदेंगे तो रिस्क ही रिस्क है। कल उसकी कीमत 100 रुपए भी हो सकती है।

Return (स्टॉक मार्केट की सच्चाई) | Share market basics in hindi

Stock market is not a quick rich scheme. जी हां। स्टॉक मार्केट में आप रातों रात आमिर नहीं बन सकते। जो लोग स्टॉक मार्केट में रातों रात आमिर बनने की सोचते है वो स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग (व्यापार) करते है।

यह लोग शेयर बाजार को Speculate (कल्पना / सट्टा लगाना) करते है। दुनिया के किसी भी निवेशक को पता नहीं होता की स्टॉक मार्केट में कल क्या हो सकता है। स्टॉक मार्केट में कुछ भी हो सकता है।

कुछ चीजे आप के हाथ में नहीं होती। आपके हाथ होता है सिर्फ निवेश के लिए अच्छी कंपनी ढूँढना। स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग में 90% लोग फ़ैल हो जाते है ये भी स्टॉक मार्केट की सच्चाई ही है। स्टॉक मार्केट में आपको Highest High Profit और Loss भी हो सकता है।

Highest vs Lowest Return

Kotak mahindra bank

Yes bank

Time (स्टॉक मार्केट की सच्चाई) | Share market basics in hindi

जैसा हमने पहले भी कहा था, स्टॉक मार्केट में पैसा कमाने के लिए बोहोत समय लगता है। लेकिन आप जितने समय के लिए अपने पैसो को निवेश रहने देंगे उतना ज्यादा आपको फायदा होता है। ज्यादा मतलब कितना टाइम लगेगा पैसे बनाने में ?

आप एक महीने / साल में पैसा कमा भी सकते है और खो भी सकते है। वॉरेन बफेट जो दुनिया के सबसे धनवान व्यक्ति में से एक है। उन्होंने 11 साल की उम्र में ही स्टॉक मार्केट में निवेश करना शुरू किया था। उन्होंने आज तक स्टॉक मार्केट से कितना पैसा कमाया और उन्हें कितना समय लगा इस फोटो से आपको पता चल जाएगा। 2019 में वॉरेन बफेट की Net Worth $83 Billion थी।

अपने पैसो को कितने समय के लिए निवेश ही रहने दे ? What is the best holding period ?

“Our favorite holding period is forever.”

– Warren Buffet

यह सवाल वॉरेन बुफेट से पूछा गया उन्होंने कहा, हमेशा के लिए।

Money (स्टॉक मार्केट की सच्चाई)

निवेश के लिए Max / Min कितने पैसे चाहिए ? स्टॉक मार्केट में निवेश के लिए कितने पैसे चाहिए यह निर्भर करता है, आप जो स्टॉक खरीदना चाहते है उसपर। इसलिए स्टॉक मार्केट में निवेश करने के लिए कोई फिक्स अमाउंट नहीं है।

लेकिन स्टॉक मार्केट में शेयर की कीमत देखकर निवेश करना रिस्की है, हो सकता है आप 250 रुपए का शेयर 300/ 500 / 150 रुपए में ही ख़रीदे। भारतीय स्टॉक मार्केट का सबसे महंगा शेयर है MRF कंपनी का है जिसकी कीमत 51,000 से भी ज्यादा है।

स्टॉक मार्केट में 3 प्रकार की कंपनियां होती है, स्मॉल, मीड और लार्ज कैप। लार्ज कैप शेयर्स Overvalued होते है।

Easy / Hard

स्टॉक मार्केट में पैसे कमाना मुश्किल है या आसान है ? अगर आपको साईकल चलाना नहीं आता तो आप साईकल नहीं चला सकते, फिर भी आप बार – बार गिरते – गिरते साईकल सिखते हो।

स्टॉक मार्केट भी ऐसा ही है अभी आपको इन्वेस्टिंग नहीं आती, इसलिए शुरू शुरू में कठिन लगेगा। शुरुवात है इसलिए आप पैसा भी नहीं बना पाओगे। जो सीखेगा वह कमाएगा जो नहीं सीखेगा उसका नुकसान होगा

निष्कर्ष

स्टॉक मार्केट में ज्यादातर लोग ट्रेडिंग ही करते है और ट्रेडिंग में असफल होने के 90% चांस होते है। जब यह ट्रेडर स्टॉक मार्केट में असफल होते है, तब यही लोग स्टॉक मार्केट को दोष देते है। अगर आपको सफल निवेशक बनना है, तो एक सफल निवेशक की ही सलाह ले ना की स्टॉक मार्केट ट्रेडर की।

Leave a Comment