ब्लू चिप स्टॉक क्या है? What Is Blue Chip Stock In Hindi

ब्लू चिप स्टॉक क्या है? What Is Blue Chip Stock In Hindi

स्टॉक मार्केट में स्टॉक्स के प्राइस ऊपर निचे होते रहते है। इसलिए स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट अस्थिर (Volatile) इंवेस्टमेंट है।

स्टॉक मार्केट में अस्थिरता न होने के कारण ही आपको ज्यादा Return मिलते है, और Risk भी ज्यादा होती है। अस्थिरता के कारण स्टॉक मार्केट में एक बढ़ी कंपनी छोटी भी बन सकती है, और छोटी कंपनी बढ़ी भी बन सकती है, और कुछ कंपनीयां Bankrupt भी हो सकती है। देखा जाए तो स्टॉक मार्केट में लिस्टेड सारी कंपनी की तुलना में सबसे कम अस्थिरता और Risk ब्लू चिप कंपनीज में ही होती है।

इस प्रकार से ब्लू चिप स्टॉक रिस्की भी है और अच्छा इन्वेस्टमेंट ऑप्शन भी है।

Also read: आपको शेयर बाजार में निवेश क्यों करना चाहिए? 6 कारण!

ब्लू चिप (blue chip stock in hindi) शब्द का इतिहास – ब्लू चिप स्टॉक क्या है?

ओलिवर गिंगोल्ड ‘ ब्लू चिप ‘ शब्द के निर्माता है|nDow Jones जो अमेरिका के स्टॉक मार्केट का इंडेक्स है। उसमे काम करने वाले ओलिवर गिंगोल्ड ने 1923 में ‘ब्लू चिप’ शब्द का प्रयोग किया था।n‘ब्लू चिप’ शब्द तब लोकप्रिय हुआ जब उन्होंने उसपर एक आर्टिकल लिखा था। जहां उन्होंने ‘ब्लू चिप’ शब्द का इस्तेमाल किया था।

(नोट – कुछ Investor ये मानते है की, ब्लू चिप शब्द का जन्म पोकर गेम से हुआ है, जहाँपर ब्लू चिप पोकर गेम में सबसे कीमती होती है। )

ओलिवर गिंगोल्ड ने इस शब्द का उपयोग ज्यादा कीमती वाले स्टॉक्स को निर्धारित करने के लिए किया था। लेकिन आज ब्लू चिप स्टॉक का उपयोग क्वालिटी स्टॉक के लिए किया जाता है।

ब्लू चिप कंपनि (Blue Chip Stock Company)- ब्लू चिप स्टॉक क्या है?

ब्लू चिप स्टॉक / company इतिहास की बहुत बड़ी और अच्छी तरह से मान्यता प्राप्त कंपनि होती हैं। ब्लू चिप स्टॉक की आम तौर पर बोहोत ज्यादा कीमत (Overvalued stock) होती है, क्योंकि उनकी मार्केट में अच्छी प्रतिष्ठा होती है और अक्सर अपने बिज़नेस क्षेत्र (sector) में बाजार के लीडर होते हैं।

आसान भाषा में जिस कंपनी का इतिहास अच्छा हो, कंपनी अपने सेक्टर में लीडर हो, कंपनी का मार्केट में अच्छा नाम हो, मार्केट कैपिटल ज्यादा हो और जिस कंपनी पर आपको बाकि सारी कंपनी से ज्यादा भरोसा हो उसे आप ब्लू चिप स्टॉक / कंपनी कह सकते है।

ब्लू चिप स्टॉक कैसे पहचाने ? ब्लू चिप स्टॉक क्या है?

Stock Market में सारी कंपनी को मार्केट कैप के हिसाब से स्मॉल, मिड और लार्ज कैप कंपनीज में बांटा गया है।

ब्लू चिप स्टॉक / कंपनी हमेशा लार्ज कैप में ही आती है।

Large Market Capital

ब्लू चिप कंपनी का मार्केट कैपिटल यानि उस कंपनी की कीमत स्टॉक मार्केट में सबसे ज्यादा होती है। उनका व्यापार पहले से ही इतना बढ़ा होता है की, उन्होंने ज्यादा से ज्यादा मार्केट अपना बना लिया होता है।

(Good Past History) कंपनी का इतिहास

भारतीय स्टॉक मार्केट में ५००० से भी ज्यादा कंपनी लिस्टेड है। लेकिन ब्लू चिप कंपनी मार्केट में बोहोत सालों से ट्रेड कर रही होती है, और इनका इतिहास भी अच्छा होता है।

Stable Company

ब्लू चिप कंपनी Well Established होने के कारण इन्हें Stable Growth Company भी कहते है। इन कंपनी के अलग अलग व्यापार होने के कारण इन कंपनी के Growth में कोई Problem नही होता है। इस वजह से अक्सर ये कंपनी शेयरहोल्डर को हमेशा (Consistent) अच्छे Return देती है।

Leader in sector

बैंकिंग सेक्टर हो या FMCG सेक्टर, हर एक सेक्टर में एक कंपनी तो सबसे आगे होती ही है। उस कंपनी को उस सेक्टर का लीडर कहा जाता है। जैसे की बैंकिंग सेक्टर में सबसे आगे HDFC Bank है और FMCG सेक्टर में Hindustan Unilever Ltd. ये दोनों कंपनी ब्लू चिप कंपनी है।

Less Volatility (अस्थिर) & Risk

स्टॉक मार्केट में ज्यादा रिस्क और अस्थिरता स्मॉल कैप और मिड कैप कंपनी में होती है। ब्लू चिप कंपनी लार्ज कैप में आती है जिसमे कम से कम रिस्क और अस्थिरता होती है। मार्केट गिरने पर ब्लू चिप कंपनी पर उसका ज्यादा असर नहीं पड़ता। वो बढ़ी आसानी से अपने आप को संभाल लेती है।

ब्लू चिप स्टॉक में क्यों निवेश करे ? ब्लू चिप स्टॉक क्या है?

Less Risky

अगर आपको Stock Market में निवेश करना है, और आप ज्यादा रिस्क नहीं ले सकते तो ब्लू चिप कंपनी में निवेश करना आपके के लिए बेहतर होगा।

Diversified Portfolio

ब्लू चिप कंपनी का व्यापार सिर्फ एक क्षेत्र पर निर्भर नहीं होता। उनके अलग अलग व्यापार होते है। माना की आप स्टॉक एक ही कंपनी का लेते हो मगर उस कंपनी की कीमत बढ़ने के कारण आप के स्टॉक की कीमत भी बढ़ती है। उदाहरण – इन्वेस्टमेंट हुई रिलायंस जिओ में और शेयर प्राइस बढ़ा रिलायंस इंडस्ट्रीज का।

For Long Term Investment

स्मॉल और मिड कैप कंपनी में ज्यादा रिस्क लेकर आप निवेश नहीं कर सकते। वैसे कर सकते है। लेकिन इसके लिए आपको उस कंपनी का काफी बारीकी से विश्लेषन करना होगा। इससे अच्छा है की आप किसी ब्लू चिप कंपनी में लम्बे समय के लिए निवेश करे।

To Reduce a Risk

अगर आपने सिर्फ स्मॉल और मिड कैप कंपनीज के स्टॉक को ही ख़रीदा है तो रिस्क ज्यादा है। ब्लू चिप स्टोक्स को खरीदकर अपने पोर्टफोलियो की कीमत को Maintain रखे और रिस्क कम करे।

Return of blue chip stock / Company- ब्लू चिप स्टॉक क्या है?

ब्लू चिप कंपनी ने पहले से ही अपना ज्यादा से ज्यादा मार्केट और बिज़नेस बढ़ा लिया होता है। इसीलिए ब्लू चिप कंपनी को अपना बिज़नेस बढ़ा करने के लिए ज्यादा Opportunity नहीं होती। इस वजह से इनका मार्केट कैप भी जल्दी से नहीं बढ़ता और आपको Return भी कम मिलते है। लेकिन फिर भी अगर आप लम्बे समय के लिए निवेश करेंगे तो आपको अच्छी Return जरूर मिलेगी।

ब्लू चिप स्टॉक क्या है?-निष्कर्ष

ब्लू चिप स्टॉक कंपनी की लिस्ट में यही कंपनीयां हमेशा नहीं रह सकती। लेकिन बाकि स्मॉल और मिड कैप से ज्यादा बेहतर ब्लू चिप कंपनीयां होती है। जब भी आप निवेश करे तो सावधानी के लिए कंपनी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करे। जैसे की Annual या कंपनी के Quarterly Report पढ़ना।

Leave a Comment