आपको शेयर बाजार में निवेश क्यों करना चाहिए? 6 कारण!

आपको शेयर बाजार में निवेश क्यों करना चाहिए? 6 कारण!

आपको शेयर बाजार में निवेश क्यों करना चाहिए? स्टॉक मार्केट का इतिहास देखकर हर कोई स्टॉक मार्केट से दूर भाग रहा है।लेकिन ये उस टाइम सही था जब स्टॉक मार्केट सुरक्षित नहीं था। आज के लिए स्टॉक मार्केट में निवेश न करना ये आपकी भूल है। क्योंकि आज के इस डिजिटल युग में स्टॉक मार्केट में निवेश करना बोहोत आसान और सुरक्षित हुआ है। स्टॉक मार्केट में निवेश के 6 कारण (6 Reason to invest in stock market in hindi) में से सुरक्षा यह कारण भी महवत्पूर्ण है।

शेयर मार्केट में निवेश करने के वैसे कई कारण है लेकिन आज की इस पोस्ट में हम शेयर / स्टॉक मार्केट में निवेश के सिर्फ 6 महवत्पूर्ण कारणों पर ही ध्यान देंगे। Life में हर किसी को पैसा कमाना है, मुझे भी और आपको भी। फिर भी लोग अपने जीवन में Financial freedom (वित्तीय स्वतंत्रता) हासिल नहीं कर पाते। इसका कारण है वो पैसा कमाने पर ध्यान देते है ना की उसे संभाल कर बढ़ाने पर।

ऐसा करना व्यावहारिक है क्योंकी School और College में हमें यही सिखाया जाता है। स्टॉक मार्केट में निवेश करने से आपको Financial freedom (वित्तीय स्वतंत्रता) के साथ आपका Business knowledge भी बढ़ता। क्यों की स्टॉक मार्केट सिर्फ एक सेक्टर की कंपनी पर निर्भर नहीं है।

एक तो आपका पैसा आप पर राज करता है, या फिर आप अपने पैसो पर राज करते हो। आपको राज करना है या उसे सहना है ? यह निर्णय पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है।

Also read: म्यूच्यूअल फण्ड के प्रकार Types of Mutual Fund In Hindi

भारतीय स्टॉक मार्केट का इतिहास-

स्टॉक मार्केट में कुछ साल पहले निवेश करना इतना आसान नहीं था। उन दिनों में सारे काम पेपर्स की लेंन देंन से ही चलते थे, इसलिए स्टॉक्स के पेपर खरीदना और उनका गलती से गुम हो जाना यह सब कॉमन चीजे हुआ करती थी। तब आप शेयर्स को कुछ lot में या फिर यूनिट्स में ही खरीद सकते थे। कुछ इस तरह से उस टाइम काम चलता था।

सारे काम Physically करने पड़ते थे और तब इन्वेस्टर्स की कोई सुनने वाला भी नहीं था। लेकिन आज के इस डिजिटल दुनिया में स्टॉक्स खरीदना बेचना सबकुछ डिजिटल हो गया है। आपको कोई भी काम Physically करने की जरूरत नहीं है। डीमैट एकाउंट में स्टॉक खरीदना और बेचना बिलकुल बैंक के सेविंग अकाउंट जितना सेफ है।

स्टॉक मार्केट में 1990-2000 के दौरान ऐसे कुछ स्कैम्स हुए जिसके कारण स्टॉक मार्केट की इमेज काफी खराब हुई।

इस स्कैम्स के कारण लोगो के मन में डर पैदा हुआ, इसके कारण उन्होंने स्टॉक मार्केट से दूर रहना ही पसंद किया। फिर लोग इसे जुआ और कैसिनो की तरह भी समझने लगे। सेबी की स्थापना के बाद ऐसे स्कैम्स होना कम हुआ है।

सेबी (SEBI)- आपको शेयर बाजार में निवेश क्यों करना चाहिए?

SEBI – Security & Exchange Board of India

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की स्थापना भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड अधिनियम, 1992 के प्रावधानों के अनुसार 12 अप्रैल, 1992 को हुई थी।

सेबी का उद्देश्य है, स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले निवेशकों के हितों का संरक्षण करना, स्टॉक मार्केट के विकास को बढ़ावा देना तथा उसे नियमित करना और उससे संबंधित या उसके संबंधित विषयों का प्रावधान करना। सेबी की वजह से स्टॉक मार्केट में निवेश करना आसान और सुरक्षित हुआ है।

स्टॉक मार्केट में निवेश के 6 कारण

ज्यादातर लोग अपने पैसो को बढ़ाने के लिए FD या सेविंग अकाउंट में निवेश करते है। क्यों की उन्हें सुरक्षित और फिक्स Return चाहिए होते है।nफिक्स Return तो हर किसी को चाहिए, लेकिन वो फिक्स Return ही क्या जहांपर नुकसान हो।

नुकसान इस प्रकार होता है की, सेविंग अकाउंट आपको Max 4% इंट्रेस्ट देता है और महंगाई हर साल 6% से बढ़ रही है। तो हम सबका 2% नुकसान हुआ।

Fixed Deposit भी इन्वेस्टमेंट के लिए बेहतर पर्याय माना जाता है। लेकिन आप Fixed Deposit में निवेश करके ज्यादा पैसे नहीं कमा सकते। यह सबकुछ तो ठीक है। फिर सवाल यह है की स्टॉक मार्केट में हम ज्यादा से ज्यादा कितने पैसे बढ़ा सकते है।

स्टॉक मार्केट में Fix Return की कोई भी Guarantee नहीं दे सकता। अगर कोई दे रहा है तो वो झूठ बोल रहा है। इसलिए मैंने, पैसे बढाने की बात की न की Fix Interest Rate की।

Stock market return

Company Name Sector 3Y Return 5Y Return 10Y Return
Titan Company Ltd. Miscellaneous 17.2% 17.7% 22.8%
Britannia Industries. Food-Processing 20.4% 46.8% 33.3%
Bajaj Finance. Finance 13.9% 49.6% 48.4%
Infosys Computer-software 1.6% 8.9% 9.8%
Kotak Mahindra Bank Banking 16.6% 23.8% 20.7%

चक्रवृद्धि ब्याज

“चक्रवृद्धि ब्याज दुनिया का 8 वां आश्चर्य है। जो इसे समझता है, वह कमाता है; वह जो इसे नहीं समझता ,उसका नुकसान होता है।

– अल्बर्ट आइंस्टाईन

स्टॉक मार्केट में निवेश करने का यह सबसे महवत्पूर्ण फायदा है। चक्रवृद्धि ब्याज का फायदा तब होता है जब आप अच्छी कंपनी ढूंढकर उसमे लम्बे समय के लिए निवेश करते है। जितने लम्बे समय के लिए आप अपने पैसो को निवेश रहने देते है आपको उतना ही ज्यादा फायदा होता है।

वॉरेन बफेट जो स्टॉक मार्केट में निवेश करके दुनिया के सबसे धनवान व्यक्ति बन गए। उनसे ये पूछा गया की, लम्बे समय के लिए निवेश करना यानि कितने समय के लिए निवेश करना ?

उन्होंने कहा हमेशा के लिए निवेश करना।

“Our favorite holding period is forever.”

– Warren Buffet

महंगाई पर मात-आपको शेयर बाजार में निवेश क्यों करना चाहिए?

बोहोत से लोगो का और पहले मेरा भी ये मानना था की, महंगाई बढ़ रही है। लेकिन दोस्तों सच्चाई ये है की महंगाई आगे बढ़ रही है और हम पीछे रह गए है।स्टॉक मार्केट में स्मॉल कैप कम्पनीज के प्राइस बोहोत ऊपर निचे होते रहते है, और यही स्टॉक ज्यादा Return भी देते है।

लार्ज कैप कम्पनीज, जैसे की – रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस इनके स्टॉक प्राइस स्थिर होते है। इन्हे blue chip stocks भी कहा जाता है।इस प्रकार आप स्टॉक मार्केट की सहायता से महंगाई पर मात कर सकते हो।

High Return-आपको शेयर बाजार में निवेश क्यों करना चाहिए?

गोल्ड का इतिहास देखा जाए तो गोल्ड भी आपको High Return दे रहा है। भविष्य में गोल्ड के प्राइस का और Growth अंदाजा लगाना Impossible है।

लेकिन आप स्टॉक मार्केट में किसी सेक्टर का अंदाजा लगाकर उस सेक्टर की कंपनी में निवेश कर सकते है ? जैसे की क्या भारत में Renewable Energy Sector आगे बढ़ पाएगा ? इस सेक्टर द्वारा Clean energy तयार की जाती है। जिसे Light तयार करने में प्रदूषण नहीं होता।

अगर आपको लगता है यह सेक्टर आगे बढ़ेगा तो आप इस सेक्टर से जुडी किसी कंपनी में निवेश करे ? गोल्ड में ऐसा नहीं हो सकता।

इसीलिए स्टॉक मार्केट में निवेश करना बेहतर है। स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट सबसे ज्यादा (High Return) वापसी देने वाला क्षेत्र है। ये हम उदाहरण के तौर पर समझते है।

Marico Ltd.

CAGR Return – 24.96%

Marico Ltd.200120032005200720092011201320152017201920200100200300400

Year Marico Ltd.
2001 4
2003 4
2005 8
2007 27
2009 29
2011 63
2013 111
2015 159
2017 260
2019 372
2020 345

Bajaj Finserv Ltd.

CAGR Return – 39.2%

BajajFinserv Ltd.20102012201420162018202002,0004,0006,0008,00010,000

Year Bajaj Finserv Ltd.
2010 343
2012 445
2014 731
2016 2,000
2018 5,057
2020 9,372

अगर आपने Jan 2010 में बजाज फिनसर्व कंपनी का, 343 रुपए का एक शेयर ख़रीदा होता तो आज Jan 2020 में उस एक शेयर की कीमत Rs.9,372 रुपए होती। लेकिन स्टॉक मार्केट में ऐसे स्टॉक ढूंढना बोहोत बोहोत मुश्किल होता है।

आपका पैसा आपके लिए काम करता है।

रिच डैड पुअर डैड के कॅश फ्लो क्वाड्रंट के अनुसार इन्वेस्टर अपने पैसो को काम पर लगाते है। ज्यादातर इन्वेस्टर अपने पैसो को स्टॉक मार्केट में ही निवेश करते है। जैसे की – वॉरेन बफेट , राधाकृष्ण दमानी

निवेश करने पर इन्वेस्टर्स की तरह आपका पैसा भी आप के लिए काम करेगा। दुनिया में आप किसी भी आमिर इंसान को देखे वो अपने पैसो को स्टॉक मार्केट में ही निवेश करते है।

आप कंपनी का हिस्सा खरीदते हो।

स्टॉक मार्केट में निवेश करने के 6 कारणों में से ये आखरी और सबसे महवत्पूर्ण कारण है। शेयर मार्केट में आप किसी कंपनी का स्टॉक / शेयर्स खरीदते हो मतलब आप उस कंपनी का हिस्सा खरीदते हो।

मान लीजिए आप जिस कंपनी में काम करते हो उस कंपनी के या फिर रिलायंस कंपनी के हिस्सेदार हो। डायरेक्टली नहीं लेकिन indirectly उस कंपनी को चलाने वाले लोग आप के लिए काम करते है। लेकिन इस के लिए आपको उस कंपनी का स्टॉक खरीदना होगा।

निष्कर्ष

स्टॉक मार्केट में निवेश करने के लिए ऊपर दिए कारणों से ये स्पष्ट होता है की आपको भी स्टॉक मार्केट में निवेश करना चाहिए। आपको पैसो का गुलाम बनना है, या फिर पैसो को अपना गुलाम बनाना है। Choice आपके हाथ मे है।

Leave a Comment